Video

Advertisement


शताब्दी एक्सप्रेस पर 10 दिन में दूसरी बार पथराव
gwalior, Stone pelting , Shatabdi Express
ग्वालियर । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है। यह घटना बीते 10 दिनों में दूसरी बार सामने आई है। रविवार रात ग्वालियर स्टेशन पार करने के बाद बिरला नगर और रायरू के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे सी-5 कोच की खिड़की का कांच टूट गया। साइड विंडो सीट पर बैठी महिला यात्री अचानक कांच में पत्थर लगने घबरा गई। तत्काल ट्रेन के टीसी को मामले की सूचना दी गई। कन्ट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ ने बिरला नगर से रायरू के बीच सर्चिंग की, लेकिन कोई पत्थर बाज हाथ नहीं आया है।


जानकारी के अनुसार, शताब्दी एक्सप्रेस रविवार की रात करीब आठ बजे ग्वालियर पहुंची थी, जहां से निकलने के कुछ ही देर बाद बिरला नगर-रायरू स्टेशन के बीच ट्रेन पर यह हमला हुआ। ट्रेन पर पथराव की खबर से वहां हंगामा मच गया। आसपास के कोच के लोग भी वहां एकत्रित हो गए। डरे-सहमे यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को जानकारी दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला। आरपीएफ के अनुसार, यह भी हो सकता है कि पत्थर गलती से ट्रेन पर आ लगा हो, लेकिन फिर भी मामले की जांच की जा रही है और रेल पटरियों के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है।


इससे पहले 12 जून को भी इसी ट्रेन पर दतिया के पास सोनागिर स्टेशन और ग्वालियर आउटर के बीच पत्थरबाजी हुई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे को अब सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

 

 

Kolar News 23 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.