Advertisement
चोरी के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे हैं.लगातार चोर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.चोरो की चुस्ती नजर आ रही है,मंगलवार रात शहरी क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा की कमी का फायदा उठाकर सूने मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।स्वास्थ्य कर्मचारी के यहां हुई चोरी में चोर, घर की आलमारी में रखे, करीब एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार नगद रूपये सहित दस्तावेजों को चोरी कर ले गये। जिसकी जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारी के घर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी।स्वास्थ्य कर्मचारी के घर चोरी में चोरो ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए मुख्य गेट के बाद दो दरवाजों और आलमारी का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। स्वास्थ्य कर्मचारी के घर हुई चोरी में पुलिस की कानून व्यवस्था पर धरी की धरी रह गई।बताया जाता है कि नगरीय क्षेत्र के बूढ़ी सुभाष नगर वार्ड 13 में निवासरत अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी सुरेश लांजेवर, रात्रि अपने पूरे परिवार के साथ किरनापुर में कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। जिनके बाहर होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे नगद 50 हजार रूपये, चांदी की पायल, पैजन, सोने की अंगूठी, कान की बाली, कर्दन और मंगलसूत्र सहित सोने चांदी के अन्य जेवरात, उसकी रसीदे और प्रापर्टी दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए।मंगलवार की सुबह जब लांजेवार परिवार घर लौटा तो घर के मुख्य गेट में लगा ताला टूटा दिखाई दिया। वही पीछे गेट का ताला भी टूटा था। जिसे देखकर जब वह घर गये तो उन्होंने अलमारी का सामान बिखरा पड़ा देखा। जिसमें रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगद रुपए और दस्तावेज गायब थे। घर में चोरी होने पर स्वास्थ्य कर्मचारी लांजेवार ने कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी घर पहुंचे और चोरी की जांच शुरू की।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |