Advertisement
उज्जैन। श्रावण- भाद्रपद माह की तरह महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक माह की पहली सवारी सोमवार को निकली। सभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन के बाद राजसी ठाट-बाट के साथ बाबा ने नगर भ्रमण किया।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि भगवान महाकालेश्वर मनमहेश के रूप में प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। सवारी में पुलिस बैण्ड, घुड़सवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान आदि के साथ महाकालेश्वर मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार कहारवाडी होते हुए रामघाट क्षिप्रातट पहुंची। वहां मॉ क्षिप्रा के जल से पूजन-अर्चन पश्चात भगवान महाकाल की सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोड की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंची।
भगवान की कार्तिक एवं अगहन(मार्गशीर्ष) माह में निकलने वाली महाकालेश्वर भगवान की सवारियॉ क्रमशः द्वितीय सवारी 27 नवम्बर, तृतीय सवारी 4 दिसम्बर तथा शाही सवारी 11 दिसम्बर 2023 को निकालेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |