Advertisement
उज्जैन ।हर वर्ष श्रावण-भादौ मास में सोमवार को बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं। इस सोमवार शाम बाबा महाकाल ने नगर भ्रमण किया और अपनी प्रजा को आशीर्वादित किया। करीब तीन लाख भक्त सवारी मार्ग पर बाबा की एक झलक पाने को उतावले दिखे। बाबा ने मनमहेश स्वरूप में दर्शन दिए।
सोमवार दोपहर बाद महाकाल मंदिर परिसर स्थित कोटी तीर्थ के समीप सभा मण्डप में प्रदेश सरकार की ओर से केबीनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट,हितानंद शर्मा,निगम सभापति कलावती यादव,विधायक मुकेश पण्ड्या,महेश परमार ने बाबा का अभिषेक पूजन किया। शासकीय पुजारी पं.घनश्याम शर्मा ने पूजन सम्पन्न करवाया। पश्चात बाबा महाकाल की अभिषेक और आरती हुई। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
पूजन पश्चात बाबा महाकाल का मुखारविंद पालकी में विराजित किया गया और पालकी मुख्य द्वार पर लाई गई। यहां परंपरानुसार सशस्त्र पुलिस बल ने बाबा को गॉर्ड ऑव ऑनर दिया। यहां से पुलिस बैण्ड की सुमधुर धुन पर बाबा नगर भ्रमण पर निकले। सवारी कोट मौहल्ला चौराहा, गुदरी, बक्षी बाजार,कहारवाड़ी होकर रामघाट पहुंची। बाबा की पालकी के पिछे गजराज और आगे मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से आए जनजातीय दल अपनी प्रस्तुति देते चल रहा था। पूरे मार्ग पर भक्तों ने गुलाब की पंखुरियों से जमकर वर्षा कर बाबा की अगवानी की।
पालकी यहां से रामघाट पहुंची। प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार केबीनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने यहां पर पालकी पूजन किया। परंपरानुसार यहां पर मां शिप्रा का अभिषेक किया गया वहीं बाबा महाकाल का मां शिप्रा के जल से अभिषेक किया गया।
यहां से पालकी पुन: मंदिर के लिए रवाना हुई। रामानुजकोट,मोढ़ की धर्मशाला,खाती का मंदिर,सत्यनारायण मंदिर,ढाबा रोड़,टंकी चौक, छत्रीचौक होकर गोपाल मंदिर पहुंची। यहां पर तत्कालिन सिंधिया रियासत के समय से होनेवाली बाबा की आरती एवं पूजन रियासत के प्रतिनिधि द्वारा किया गया। यहां से पटनी बाजार,गुदरी, कोट मौहल्ला चौराहा होकर पालकी पुन: मंदिर पहुंची।बाबा महाकाल की इस श्रावण मास की दूसरी सवारी अगले सोमवार को निकलेगी। बाबा महाकाल पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दर्शन देंगे। गजराज पर मन महेश विराजीत रहेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |