Advertisement
अनूपपुर। जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत वेंकटनगर बीट के जंगल में गुरुवार की सुबह 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र की सीमा के जंगल में पहुंच गयें हैं। हाथियों के आने की सूचना पर वन मंडल अधिकारी अनूपपुर द्वारा वन विभाग की टीम को हाथियों पर निगरानी रखने एवं मुनादी करा कर सूचित करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार 5 हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन क्षेत्र अंतर्गत बधौरी बीट हिरनापोड़ी से गुरुवार की सुबह अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत वेंकटनगर बीच के गढ़ियाटोला-रानी तालाब में पहुंचकर अनूपपुर वेंकटनगर मुख्य मार्ग को पार करते हुए कक्ष क्रमांक पीएफ 318 के जंगल में घुस गए हैं हाथियों के आने की सूचना ग्राम कदमसरा के रानी तालाब के पास के निवासी अमृतलाल श्याम ने सुबह 5 एवं 6 बजे के बीच देखा जिसके बाद वन विभाग को सूचना की गई सूचना पर बीट प्रभारी नागेश सिंह मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिस पर वन मंडला अधिकारी अनूपपुर एसके प्रजापति ने वन परिक्षेत्र जैतहरी के वन अमले को हाथियों के समूह पर नजर रखते हुए आसपास के सभी ग्राम पंचायतों ग्रामीणों को सूचित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को भी सूचित किया गया है ज्ञात हो कि 5 हाथियों का समूह विगत 15 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के वन परीक्षेत्र मरवाही के धुसरिया बीट के जंगल में निरंतर विचरण कर रहा था। जो अब मप्र के अनूपपुर जिले की सीमा में प्रवेश किया हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |