Advertisement
चेतावनी देने के बाद भी लापरवाह कमर्चारियों को कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है। ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और दो कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के आदेश दिए इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में रैंकिंग सुधारने के लिए ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर अधिकारियों के साथ नियमित सड़क पर उतर रहे हैं। उन्होंने कमर्चारियों को हिदायत दी है कि स्वच्छता के काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी, बावजूद इसके कुछ कर्मचारी सफाई लापरवाही कर रहे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम क्षेत्र में अभी गार्बेज फ्री सिटी एवं वाटर प्लस के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है , नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने सभी कर्मचारियों से मुस्तैद रहकर इस काम में जुटने के निर्देश दिए हैं लेकिन कमिश्नर को जब लापरवाही की जानकारी मिली तो उन्होंने वार्ड क्रमांक 7 के नियमित सफाई संरक्षक एवं प्रभारी डब्ल्यूएचओ रूप किशोर को निलंबित कर दिया इसी तरह वार्ड क्रमांक 59 के प्रभारी डब्ल्यूएचओ प्रशांत देवीदास और प्रभारी एसआई क्षेत्र क्रमांक 13 को भी निलंबित कर दिया। कमिश्नर ने वार्ड क्रमांक 7 के सफाई संरक्षक अजय करोसिया और विनोद की सेवा समाप्ति के आदेश दिए साथ ही वार्ड क्रमांक 37 प्रभारी डब्ल्यूएचओ अजय धौलकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |