Advertisement
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निशुल्क अन्नक्षेत्र से एक बार फिर से दीनदयाल रसोई योजना के लिए भोजन तैयार कर शहर के पांच वितरण सेंटरों तक नगर निगम के वाहन से पहुंचाया जा रहा है। इसके पहले 28 सितंबर 2022 को योजना प्रारंभ हुई थी। करीब नौ महिने बाद 15 जून 2023 को बंद हो गई थी। हाल ही में 13 जुलाई से एक बार फिर योजना शुरू की गई है।शासन द्वारा गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए दीनदयाल रसोई योजना एक बार फिर से शहर में शुरू कर दी है। इस बार भी भोजन बनाने की जिम्मेदारी श्री महाकालेश्वर मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र को दी है। अन्नक्षेत्र से इसका संचालन 13 जुलाई से शुरू हो गया है। प्रतिदिन करीब एक हजार लोगों के लिए अन्नक्षेत्र में रोटी, सब्जी, दाल, चावल सुबह 11: 30 बजे तक तैयार कर शहर के पांच सेंटरों नृसिंह घाट, नानाखेड़ा, फाजलपुरा, घासमंडी और जिला अस्पताल पर नगर निगम के वाहन से पहुंचाया जाता है। हालांकि श्रावण सोमवार को सवारी के कारण भीड़ अधिक होने की समस्या के साथ ही अन्नक्षेत्र में केवल फलाहार प्रसाद बनाया जाता है, इसलिए सोमवार को भोजन की सप्लाई नही होती है। इसके अलावा मंगलवार से रविवार तक तैयार भोजन कंटेनर में पहुंचाया जाता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |