Advertisement
सिवनी। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर भोमाखेड़ा के पास शनिवार देर रात एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी देर में ट्रक धू-धू कर पूरी तरह से जल गया। ट्रक में मौजूद चालक ने किसी तरह समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बंडोल थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि शनिवार की रात कुशा की चटाइयाें से भरा हुआ एक ट्रक नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान बंडोल और भोमाखेड़ा के बीच अचानक अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक धू-धू कर पूरी तरह से जल गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच स्थानीय लोगों ने बंडोल पुलिस और दमकल वाहन को आगजनी की सूचना दी। सूचना मिलते ही तुरंत दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक ट्रक चल चुका था। ट्रक में आग लगने की घटना के चतले फोरलेन सड़क के एक हिस्से में आवागमन बाधित हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने वाहनों को दूसरे हिस्से में डायवर्ट कर हाइवे से रवाना किया। ट्रक में आग किन कारणों से भड़की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। ट्रक में लगी के आग के कारण इसमें सवार ड्रायवर व हेल्पर भी झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है। घायलों के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |