Video

Advertisement


पागल कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर काटा
morena, Mad dog attacked ,dozen people

मुरैना । पागल कुत्ते ने कैलारस क्षेत्र के तीन ग्रामों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को काट लिया। कुत्ते के काटने से गर्भवती महिला सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  गंभीर घायल हुए है। सभी मंगलवार सुबह अपने घरेलू कार्य में लगे हुए थे तभी तीन गांव रिझोनी, ब्रह्मबजना, सारसबाई पुरा के बुजर्ग महिला बच्चों सहित गर्भवती महिला एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित लागभग दो दर्जन लोगों को पागल कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते के काटने के बाद सभी के परिवारजन अपने-अपने घायलों को लेकर कैलारस स्वास्य केंद लेकर पहुंचे। वहीं आगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना कुशवाह पति सत्यवीर कुशवाह के परिजन गम्भीर हालत को देखते हुए गांव से मुरैना ले आये।

 

 गर्भवती महिला मनीषा कुशवाह पत्नी सुघर सिंह कुशवाह सहित अन्य घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंन्द्र कैलारस में किया जा रहा हैं। वहीं कुछ घायलों को परिजन जौरा और मुरैना भी ले गए है। वहीं तीन गांव में दो दर्जन से अधिक लोगों की काटने की सूचना मिलते ही बीएमओ डॉ. एसआर मिश्रा, तहसीलदार विश्राम सिंह बघेल, उपनिरीक्षक संतोष गौतम, प्रधान आरक्षक पंचम सिंह स्वास्थ्य केंद्र कैलारस पहुंचे और घायलों से जानकारी ली। वहीं बीएमओ डॉ. एस.आर मिश्रा ने बताया की सभी का इलाज चल रहा हैं। किसी मरीज को परेशानी होगी तो रेफर किया जाएगा।

 

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शाक्य ने बताया कि बेजनाथ शर्मा, गर्भवती मनीषा कुशवाह, वैकुंठी धाकड़ को परेशानी होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। वहीं अन्य सभी का इलाज जारी हैं। घायलों में वैकुंठी, विजय सिंह, गादीपाल, माया, मीरा, बेजनाथ, जगदीश, मनीषा, रश्मि, रामदीन, मीना, अंचल, काजल, मीरा सहित अन्य लोगों को कुत्ते ने काटा हैं। इसी प्रकार दो माह पूर्व ग्राम सुजानगढ़ी में एक अबोध बालिका को कुत्ते ने बुरी तरह घायल कर दिया था।

 
Kolar News 20 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.