Video

Advertisement


देवगुराड़िया में घुसा तेंदुआ छत से लगाई छंलाग
indore, Leopard entered Devguradia, jumped from the roof
इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में देवगुराड़िया इलाके में गुरुवार को एक तेंदुआ घुस गया। जंगल से जुड़े इस इलाके में तेंदुए को देखते ही कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए। सामने आए एक वीडियो में तेंदुआ एक छत से कूदता हुआ नजर आया। इसके बाद एक निर्माणाधीन मकान में घुस गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया।


मामला देवगुराड़िया गांव के की मानसरोवर कॉलोनी का है। यहां गुरुवार दोपहर एक तेंदुआ निर्माणाधीन मकान में बैठा दिखाई दिया। इसके बाद लोगों ने तेंदुए ने भगाने की कोशिश की तो वह लोगों की तरफ झपटा। इससे इलाके में भगदड़ मच गई। घटना का वीडियो सामने आया है। तेंदुए को सबसे पहले मकान में काम कर रहे मजदूरों ने देखा। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया।


वन विभाग ने तेंदुए को पिछड़े में बंद कर उसे अपने साथ ले गई, जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने चैन की सांस ली। इससे पहले भी इंदौर के कुछ इलाकों में तेंदुआ लोगों में दहशत फैला चुका है। रेंजर योगेश यादव ने कहा कि आशंका है कि तेंदुआ पास ही स्थित रालामंडल जंगल से रिहायशी इलाके में आया होगा।

 

Kolar News 24 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.