Advertisement
खरगोन। मध्य प्रदेश के नर्मदा कछार वाले क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिससे ओंकारेश्वर बांध लबालब भर गया है। वर्षा के पानी निकासी के लिए बुधवार को 11.00 बजे बांध के 10 गेट 0.5 मीटर वाले खोल दिए गए हैं, जिससे डॉउनस्ट्रीम में 1200 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी पुष्पेन्द्र वास्कले ने दी।
उन्होंने बताया कि गेट खोलने से पानी की जावक पॉवर हॉउस से निकलने वाले पानी से अधिक रहेगी। ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी ने संबंधित जिला कलेक्टर्स सहित ग्रामीणजनों और श्रद्धालुओं को अलर्ट किया है। गेट खोलने से नर्मदा नदी के डाउनस्ट्रीम में पानी की जावक अधिक रहेगी। जिसके चलते नर्मदा नदी और घाटों और किनारों पर पानी का बहाव अधिक होने से नाविकों, श्रद्धालूओं व ग्रामीणजनों को दूर रहने की हिदायत दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |