Advertisement
अनूपपुर। पांच हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परीक्षेत्र के मालाडांड होकर मंगलवार की सुबह एक बार फिर से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत वन परीक्षेत्र जैतहरी में चोलना बीट होते हुए गांव में विचरण करते हुए बचहाटोला में शिवलाल सहीस के घर के पास लगे यूकेलिप्टस प्लांटेशन में पहुंचकर आराम कर रहें है। हाथियों के समूह के आने की सूचना पर परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर रामसुरेश शर्मा वन अमले के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हाथियों के समूह से दूर रहने की सलाह मुनादी के माध्यम से देते हुए हाथियों के समूह पर नजर बनाए हुए हैं।
बताया गया कि पांच हाथियों का समूह सोमवार की रात वन परीक्षेत्र मरवाही के घुसरिया बीट से विचरण करते हुए मालाडांड में गूजरनाला पारकर गुजरटोला होते हुए चोलना गांव की ओर पहुंचा। इस बीच हाथियों के समूह के आने की खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हाथियों के समूह का पूरे दिन चोलना के बचहाटोला स्थित लिपटिस प्लांटेशन में पूरे दिन रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |