Advertisement
भोपाल के लिंक रोड नंबर-3 स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी में उस समय बाढ़ जैसे हालात बन गए। जब वहां से गुज़री कोलार लाइन फूट गई। पाइपलाइन फूटने से कई फीट ऊपर तक पानी का फव्वारा फूट पड़ा। और कई घरों में पानी भर गया जिसके कारण घरों में रखा सामान तक बह गया। इसके चलते लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा। पानी से रहवासियों को काफी नुकसान हो गया है। नगर निगम अधिकारियों पर उनकी नाराजगी देखने को मिली। करीब एक घंटे तक तेज प्रेशर से पानी बहता रहा। लोगों ने सड़क पर उतरकर नाराजगी जताई। पाइप लाइन फूटने से कई इलाकों में आज शाम को पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी। बस्ती के रहवासियों ने बताया, फारेस्ट कॉलोनी के पास डेढ़ से दो महीने से पाइप लाइन में लीकेज है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका नतीजा यह रहा कि आज पाइप लाइन में अचानक बड़ा विस्फोट हुआ और तेज प्रेशर से पानी बहने लगा। इसके चलते कॉलोनी के कई घरों में पानी भर गया। छोटे बच्चों को घरों से जैसे-तैसे पकड़कर निकाला। यदि हम नहीं होते तो बच्चे बह भी सकते थे। लोगों ने यह भी अमित ने बताया, पाइप लाइन में लीकेज होने के बारे में करीब 10 बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। करीब एक घंटे तक लाइन में से प्रेशर से पानी निकलता रहा और कॉलोनी के घरों में पानी भर गया। जिससे सामान खराब हो गया। लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इससे गुस्साएं लोग सड़क पर निकल गए और नाराजगी जताई। उनका कहना ही कि यदि समय रहते पाइप लाइन में सुधार हो जाता तो आज यह हालात नहीं बनते।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |