Advertisement
मंदसौर । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर क्षेत्र में भक्तों की आस्था के केन्द्र भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इससे पूर्व सोमवार की शाम को प्रबंध समिति की बैठक भी हुई जिसमें कलेक्टर अदिति गर्ग और एसपी अभिषेक आनंद और विधायक विपिन जैन ने मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों और पुजारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए। मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग पॉइंट बनाए गये है। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर की सज्जा और विद्युत व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर और शहर में 200 पुलिसकर्मियों की शिफ्ट वाइज तैनाती की जाएगी। कलेक्टर ने जिले के अन्य मंदिरों में भी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी मेला स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है।
श्रद्धालुओं से अच्छा सरल सहज व्यवहार करें-एसपी
मंगलवार को मंदिर परिसर में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेंगे उस व्यवस्था को देखने एसपी अभिषेक आनंद खुद मंदिर पहुंचे और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदसौर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से सरल सहज हाथ जोड़ कर सभी भक्तों से अच्छा व्यवहार करें। एसपी श्रीआनन्द ने श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा आप सभी भी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के निर्देश का पालन करें यह सब आप सभी को सुलभ सरल दर्शन करवाने हेतु इनकी ड्यूटी लगाई गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |