Advertisement
भोपाल। मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की बर्खास्त असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा के मामले में नाम आने पर इंजीनियर जनार्दन सिंह को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त जांच के बाद हेमा पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, इंजीनियर जनार्दनसिंह पर आरोप है कि उन्होंने हेमा का पर्यवेक्षण उचित तरीके से नहीं किया। इससे विभाग की छवि खराब हुई है।
पुलिस हाऊसिंग की असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा की करोड़ों की संपत्ति चर्चा में है। इस साम्राज्य के पीछे पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के इंजीनियर जनार्दनसिंह की कृपा बताई जा रही है। दोनों के करीबी रिश्तों की तो चर्चा पहले से है। जनार्दन की कृपा की तमाम कड़ियां हेमा की प्रॉपर्टी से जुड़ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक हेमा के वेयर हाउस और डॉग फार्म समेत तीन प्रॉपर्टी का निर्माण जनार्दन के जरिये हुआ था। हेमा के मामले में नाम आने पर पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन के एमडी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन ने गुरुवार को जनार्दन को निलंबित किए जाने के आदेश जारी कर दिये। आदेश में कहा गया है कि सुश्री हेमा मीना लंबी अवधि से जनार्दनसिंह प्रभारी परियोजना यंत्री संभाग-सागर के अधीन कार्य कर रही थीं। अत: सुश्री हेमा मीना पर प्रभावी पर्यवेक्षण करना उनका कर्त्तव्य था। पर्यवेक्षण में असफलता के कारण मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम की छवि प्रभावित हुई है। इसलिए जनार्दन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय भोपाल से संबद्ध किया जाता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |