Advertisement
पूरे मध्य प्रदेश में जहां लगातार तेज बारिश हाे रही है ताे ....वहीं दूसरी मध्यप्रदेश का एक जिला ऐसा भी है जहां पर सूखा पड़ा हुआ है......ऐसे में यहां अच्छी बारिश के लिये लाेग टोटके का सहारा ले रहे है....... यहां के रहवासियों ने अच्छी बारिश के लिए दाे गधाें की शादी करवा दी .........ताकि इन्द्र देवता खुश होकर झमाझम बारिश कर दें......
छतरपुर में गधा और गधी की शादी करवाई गई.... उनकी बरात में शहर के नेता, व्यापारी और समाजसेवियों ने जमकर ठुमके लगाए.... साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी .... जोड़े को भी लड्डू खिलाए गए......इसका वीडियो सामने आया तो हर कोई हैरान हो गया..... और यही सोचने लगा कि आखिर ऐसा गजब कारनामा क्यों किया गया....दरअसल गांव के बुजुर्गों और रहवासियों का कहना है कि .....छतरपुर में 15 जून के आस-पास बारिश होनी चाहिए थी.....लेकिन अब तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है.... इस स्थिति से निपटने के लिए ग्रामीणों ने मिलकर यह प्राचीन टोटका किया....जिससे इन्द्र देवता को प्रसन्न किया जाता है......इस अनोखी शादी में सभी समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया .....गधे की शादी से रहवासियों और खासकर किसानों को बहुत उम्मीदें हैं...... छतरपुर के किसानों का मानना है कि इस टोटके के बाद इन्द्र देवता प्रसन्न होंगे ........और क्षेत्र में अच्छी बारिश करेंगे.....
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |