Advertisement
नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में जर्जर हो चुकी सडक़ अब नगरवासियों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। सडक़ पर बने गडढ़े और जमा बारिश का पानी किसी मौत की डगर से कम नहीं दिख रही है। बावजूद नगरपालिका इसके निर्माण में बेसुध बनी हुई है। जबकि सडक़ के निर्माण के लिए नगर पालिका से निविदा जारी होने के बाद वर्क आर्डर तक जारी हो चुका है। बावजूद अब तक सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि 2 करोड रुपए की लागत से 2 किलोमीटर सडक़ निर्माण का कार्य नगरपालिका की ओर से कराया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका की ओर से निविदा जारी किए जाने के बाद ठेकेदार को वर्क आर्डर भी जारी किया जा चुका है। लेकिन ठेकेदार अब तक काम नहीं कर सका है, इस मामले में नगरपालिका भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है। कोयला परिवहन के लिए गुजरने वाले भारी वाहनों की वजह से यह सडक़ काफी समय से जर्जर हालत में हैं। यह सडक़ आवागमन का मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग से होकर राहगीरों को प्रतिदिन आवागमन करना पड़ता है। जिससे सडक़ पर स्थित गड्ढे में गिरकर राहगीर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सडक़ निर्माण कार्य में लेटलतीफी से प्रतिदिन जहां परेशानी बनी है वही नगर पालिका इस मामले पर लेटलतीफी करते हुए लापरवाही बरत रहा है। जिसके कारण निर्माण कार्य में देरी होने से यह समस्या और भी बड़ी होती जा रही है। पूर्व में इस सडक़ के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने चका जाम विरोध प्रदर्शन भी किया है। जिस पर नपा ने जल्द सडक़ को पूरा करने का आश्वासन दिया था। बारिश का मौसम शुरू होते ही यह सडक़ फिर से बदहाल हो गई है ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |