Video

Advertisement


तेज बवंडर में पतंग की तरह उड़ा शादी का टेंट
khargon, Wedding tent ,strong tornado

खरगोन। जिले के झिरन्या क्षेत्र में एक शादी समारोह में इतनी तेज हवा चली कि 45 बाय 45 का टेंट सीलिंग पाइप के साथ पतंक की तरह आकाश में उड़ गया। टेंट बवंडर के साथ करीब 200 फीट ऊंचाई तक पहुंचा। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे। बवंडर का असर कम होने पर वह बिजली लाइन में आकर अटक गया। तेज आवाज के साथ पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई।

 

 

घटना खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर झिरन्या क्षेत्र में ग्राम कुसुंबिया में गुरुवार को घटित हुई। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां तेरसिंह सुमाल की बेटी ज्योति का विवाह पिछोड़िया के रहने वाले राकेश से हो रहा था। शादी समारोह के लिए खेत में टेंट लगाया गया था। पास ही एक अन्य टेंट में विवाह की रस्में अदा की जा रही थी। दूसरे टेंट में मेहमाना खाना खा रहे थे। इसी दौरान तेज बवंडर उठा और शादी सामारोह का टेंट, मंडप पाइप, कुर्सियां व अन्य सामान उड़ने लगा। हालत यह थी कि टेंट हवा में किसी कागज के टुकड़े की तरह उड़ता नजर आया।

 

इस बीच कुछ लोग अधिक नुकसान ना हो इसलिए टेंट और सामान को पकड़ते नजर आए, लेकिन बंवडर की गति देखकर अधिकांश लोगों शादी समारोह छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। ये दृश्य देखकर लोग हुए दंग रह गए और वीडियो बनाने लगे। जो सोशल मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शादी में लगा टेंट करीब 200 फीट ऊंचाई तक उड़ रहा था। साथ ही खानेपीने का सामान भी इस बवंडर में उड़ गया।

Kolar News 13 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.