Advertisement
अनूपपुर । अमरकंटक से दर्शन कर वापिस घर जा रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे 13 लोग घायल हो गए। वाहन में 18 लोग सवार थे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई गई हैं।
जानकारी अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात्रि पिकअप वाहन में 18 लोग अमरकंटक से दर्शन कर लौट रहें थे। तभी किररघाट के नीचे ग्राम क्षीरापटपर के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद चीख-पुकार सुन कर ग्रमीण पहुंचे और घायलाें काे अनूपपुर जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां 13 घायलों का इलाज शुरू किया गया । जिसमें दाे की हालत गंभीर होने पर उन्हें बड़े अस्तपताल रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार हादसे में एक महिला और 22 वर्षीय युवक अमन को शहडोल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन में सवार सभी कोतमा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोठी के निवासी हैं। यात्रियों ने बताया कि पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था। जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर मोहम्मद ओजैर ने बताया कि अस्पताल में उपचार के लिए 11 लोग भर्ती हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |