Video

Advertisement


23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश सीएम शिवराज कमलनाथ और सिंधिया ने दी बधाई
23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश सीएम शिवराज कमलनाथ और सिंधिया ने दी बधाई

मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में बंगाल को 174 रनों से हराकर टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। शनिवार दोपहर मैच का नतीजा आने के बाद से बधाइयों का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शानदार प्रदर्शन के लिए टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि मध्य प्रदेश पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने में कामयाब होगा। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश की टीम को रणजी ट्रॉफी 2022 के सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल पर 174 रनों की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई। शानदार खेल और जीत का यह सिलसिला जारी रहे, फाइनल में भी आप अपने उत्कृष्ट खेल से सबका दिल जीतें, यही शुभकामनाएं! कमलनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा कि मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। प्रदेश के खिलाड़ियों ने 23 साल बाद यह कारनामा करके दिखाया है। आशा करता हूं कि हमारी टीम इस बार फाइनल में जीतकर नया इतिहास लिखेगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि रणजी ट्रॉफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 23 वर्ष बाद मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। कोच चंद्रकांत पंडित और पूरी टीम को हार्दिक बधाई। अपना प्रदर्शन यूं ही जारी रखें और चैम्पियन बने, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। मध्य प्रदेश की टीम इससे पहले 1998-99 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। तब चंद्रकांत पंडित टीम के कप्तान थे। 23 साल बाद जब टीम ने अपना कारनामा दोहराया है, तब वे इसके कोच हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में एमपी की जीत में हिमांशु मंत्री, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव और कुमार कार्तिकेय की अहम भूमिका रही। हिमांशु मंत्री ने पहली पारी में ओपनिंग करते हुए 165 रन बनाए और टीम का स्कोर 341 रन तक पहुंचाया। रजत पाटीदार और आदित्य श्रीवास्तव ने दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को विजयी स्कोर तक पहुंचाया। 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम को बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने चौथी पारी में अपनी फिरकी के जाल में ऐसा उलझाया कि पूरी टीम 174 रन पर ही ढेर हो गई।

Kolar News 19 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.