Advertisement
पीएम मोदी मध्य प्रदेश को 2 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं,लेकिन इस बीच ढाई महीने पहले शुरू हुई वंदे भारत की खामियां सामने आ गई हैं। इसकी छत ऐसी है कि पहली ही बारिश में पानी बोगी के भीतर टपकने लगा है।पानी का रिसाव हजरत निजामउद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन जाने वाली गाड़ी संख्या 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से हुआ है। घटना सोमवार की है। वंदे भारत, हजरत निजमाउद्दीन से चलकर शाम 5 बजे झांसी पहुंचने ही वाली थी कि रास्ते में बारिश शुरू हो गई। पानी की कुछ बूंदे छत पर गिरीं और कोच नंबर C-12 में पानी का रिसाव शुरू हो गया। पानी रिसता देख ट्रेन में सफर कर रहे बसपा पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश राठौर ने इसका वीडियो बना लिया। उन्होंने ट्रेन में मिली खामियों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।वंदे भारत ट्रेन का उद़्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन से किया था, जिसके बाद 2 अप्रैल से यह ट्रेन अपने रेगुलर शेड्यूल के अनुसार भोपाल से हजरत निजमाउद्दीन प्रतिदिन चल रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |