Advertisement
श्योपुर। जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान की सीमा से एक बार फिर ओवान नाम का चीता भाग निकला है। यह चीता रविवार की सुबह शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के ग्राम जौराई में खेतों में देखा गया है। चीता को अचानक खेतों में देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल है, जबकि वन विभाग और कूनो राष्ट्रीय उद्यान की एक टीम चीता की सुरक्षा और चीते को दोबारा से पार्क क्षेत्र में में ले जाने की कवायद में जुटी हुई है।
बता दें कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया नर चीता ओवान शनिवार की रात एक बार फिर से नेशनल पार्क एरिया को निकल कर शिवपुरी जिले में पहुंच गया। रेडियो कालर के जरिए नेशनल पार्क की एक टीम ओवान को ढूंढने में जुटी हुई थी। इसी दौरान रविवार की सुबह ग्रामीणों के जरिेए पता चला कि ओवान कूनो नेशनल पार्क की सीमा से निकल कर शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील क्षेत्र के गांव जौराई में घुस गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |