Advertisement
जबलपुर में 15 अगस्त की सुबह एक दर्दनाक खबर ने सबको हैरान कर दिया, बताया जा रहा है की करीबन सुबह 11 बजे दमोह नाका स्थित नगर निगम जोन के पास जेसीबी का टायर फट गया और ड्रायवर की दर्दनाक मौत हो गई, ड्रायवर जेसीबी का टायर चेक कर रहा था कि अचानक जोरदार आवाज के साथ धमाका हुआ लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक ड्रायवर ने दम तोड़ दिया, टायर फटने से ड्रायवर उछलकर दूर जाकर गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोहलपुर थाना पुलिस ने बताया कि सुहागी नगर निगम जोन क्रमांक 15 के जेसीबी ड्रायवर धर्मेंद्र डहेरिया की गाड़ी का सामने का पहला चका दमोहनाका क्षेत्रीय बस स्टेण्ड के पास पंचर हो गया। धर्मेंद्र गाड़ी का पंचर बनवाकर चके को फिट कर रहा था। उसी वक्त टायर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ और ड्रायवर छिटककर सिर बल दूर जाकर गिरा। सिर में चोट लगने के कारण ड्रायवर लहूलुहान हो गया। जिसे क्षेत्रीय लोगों ने अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |