Advertisement
सरकार की लडली बहना योजना को लेकर प्रदेश की आधी आबादी के बीच खासा उत्साह है। योजना का लाभ पाने की पहली प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन कराना है जिसका जिम्मा नगर निगम तो बखूबी निभा रहा है। प्रदेशभर में लाड़ली बहना योजना के पंजीयन का काम चल रहा है इसी कड़ी में ग्वालियर नगर निगम ने भी 1,25000 महिलाओं का इस योजना में पंजीयन किया है। लाड़ली बहना योजना में पंजीयन के मामले में ग्वालियर नगर-निगम तीसरे स्थान पर है। ग्वालियर नगर निगम तो अच्छा कार्य कर रहा है। लेकिन में स्तिथ बैंको के कर्मचारी शायद नहीं चाहते हैं।महिलाओं को इस योजना का लाभ मिले। आपको बता दें कोई भी महिला जो इस योजना की पात्रता रखती है। उसे योजना का लाभ तभी मिल पायेगा जब उसका बैंक या पोस्ट ऑफिस में सिंगल खाता होगा। और उस खाते से आधार लिंक हो व डीबीटी इनेबल्ड हो.इस वजह से ही महिलाये बड़ी संख्या में बैंक व पोस्ट ऑफिस खाता खुलवाने के लिए पहुंच रही है। लेकिन बैंक वाले खाता खोलने में आनाकानी कर रहे हैं। महिलाओं को सुबह से बुला लेते हैं। और काम बहुत धीमा करतेआज दिनांक 19 अप्रैल को वार्ड 50 के पार्षद श्री अनिल सांखला जी के द्वारा नगर निगम ग्वालियर अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता को सूचना दी गई कि भारतीय स्टेट बैंक महाराज बड़ा ब्रांच में महिलाओं को परेशान किया जा रहा है एवं उनको सुबह 7:00 बजे से खड़ा करके काम बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है इससे बहुत सारी महिलाएं अनावश्यक रूप से परेशान हो रही है। सूचना मिलने पर अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता नगर निगम के स्वास्थ्य एवं सफाई के अमले के साथ भारतीय स्टेट बैंक की महाराज बड़ा ब्रांच में पहुंचे एवं इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री रमेश झा जी से चर्चा की गई और उनसे आग्रह किया गया कि इतनी बड़ी ब्रांच में केवल एक महिला क्लर्क के द्वारा लाडली बहनों का डीबीटी कार्य नहीं किया जा सकता अतः आपको इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ बैठाना चाहिए। जिस संबंध में बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री रमेश झा द्वारा स्पष्ट रूप से मना कर दिया कि उनके पास कोई अतिरिक्त कर्मचारी नहीं एवं इस संबंध मे आप हमारे सीनियर ऑफिसर से या भोपाल में बात करें। इस पर अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता के द्वारा उनसे कहा गया कि यह कार्य स्वयं सहायक महाप्रबंधक का है कि वह अपने सीनियर ऑफिसर से बात करें या किसी अन्य कार्य के स्टाफ को लाडली बहनों के कार्य में संलग्न करें। नगर निगम ग्वालियर का कार्य शहर की सफाई व्यवस्था का है वह उनके द्वारा कराया जा सकता है। इसके पश्चात नगर निगम ग्वालियर के स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी , डिपो प्रभारी श्री विष्णु , डब्ल्यूएचओ विक्रम के नेतृत्व में सफाई स्टाफ के द्वारा ब्रांच में जेंटिग मशीन, फागिंग मशीन, सैनिटाइजर मशीन बुलवाकर सफाई का विशेष अभियान चलाकर गांधीगिरी का मैसेज बैंक स्टाफ को दिया गया और उनसे आग्रह किया गया कि जिस प्रकार से तत्परता से नगर निगम ग्वालियर स्वच्छता में काम करता है आप भी इन लाडली बहनों को विशेष सुविधाएं प्रदान करें। नगर निगम के इस कार्य से अभिभूत होकर ब्रांच मैनेजर के द्वारा लाडली बहनों की सुविधा के लिए दो अन्य कर्मचारियों को नियुक्त किया गया ताकि लाडली बहनों के आधार लिंक एवं डीबीटी इनेबल्ड का कार्य सुगमता पूर्वक सुविधाजनक एवं शीघ्रता से संपन्न किया जा सके। इसके पश्चात नगर निगम अपार आयुक्त वार्ड 50 के पार्षद श्री अनिल सांखला बैंक सहायक महाप्रबंधक श्री रमेश झा एवं बैंक के स्टाफ को धन्यवाद देकर रवाना हो गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |