Video

Advertisement


जंगलों से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव
khandwa, Stone pelting , team which reached

खंडवा । खंडवा के जंगलों से अतिक्रमण हटाने के लिए एक बार फिर फॉरेस्ट विभाग ने पुलिस और प्रशासन के साथ अभियान छेड़ दिया है। साेमवार तड़के करीब तीन बजे प्रशासनिक अमला दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गया। इस दाैरान टीम जब कार्रवाई करने पहुंची तो अतिक्रमणकारियों की ओर से पथराव होने लगा। पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और 11 लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद प्लानिंग के साथ 13 जेसीबी मशीने ने सुबह 5 बजे से कार्रवाई शुरू की गई। दोपहर तक 30 जेसीबी मशीनों को काम पर लगाया गया।

 

डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि गुड़ी रेंज के ग्राम आमाखुजरी में लंबे समय से अतिक्रमण है। यहां 2019 से अतिक्रमण हो रहा था। करीब 250 हेक्टेयर यानी 600 एकड़ से ज्यादा के जंगल एरिया में अतिक्रमण है, जिसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जंगल की कटाई के बाद यहां खेती के लिए जमीन को जोता गया। प्रशासनिक अमला दल-बल के सात सोमवार तड़के 3 बजे ही मौके पर पहुंच गया।


प्लानिंग के साथ सुबह 5 बजे से कार्रवाई शुरू की गई। सुबह 5 बजे से लेकर अब तक 20 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल से अतिक्रमण हटाया जा चुका है।


डीएफओ डामोर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए जंगल में 40 जेसीबी मशीनों को बुलाया गया था। हालांकि, रात में सिर्फ 13 जेसीबी मशीन पहुंची। जेसीबी मशीनों ने जमीन से अतिक्रमण हटाया और गड्ढे खोद दिए। जेसीबी की मदद से जमीन पर रखी फसलों को हटाया गया। कब्जा की गई जमीन पर खेती हो रही थी। जेसीबी की मदद से गड्ढे खोदे गए। कंटूर में सीड बॉल डाले जा रहे हैं। ताकी अतिक्रमणकारी खेती न कर सकें और बारिश के दौरान स्वतः वृक्षारोपण होकर जंगल दोबारा जीवित हो सकें।


एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि पुलिस फोर्स के साथ सुबह 5 बजे से कार्रवाई चल रही है। 550 जवान कार्रवाई के दौरान तैनात किए गए हैं। सुबह 7 बजे अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने गोफन के जरिए फोर्स पर पत्थर फेंके है, जवाबी कार्रवाई में फोर्स को उनके पीछे दौड़ाया गया। इस दौरान हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस दागकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया। कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें 4 लोग बकरी चराने वाले हैं, जो अतिक्रमणकारियों को पुलिस के मूवमेंट की जानकारी दे रहे थे।
 
 

 

Kolar News 9 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.