Advertisement
अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा पुरी की तरह शहर में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शनिवार (24 जून) को शाम 4 बजे अचलेश्वर रोड स्थित GYMC मैदान से निकाली जाएगी। यह शहर के विभिन्न क्षेत्रों बाजारों से होते हुए छत्री मंडी स्थित देव गार्डन पर पहुंचकर पूरी होगी। इस्कॉन द्वारा निकाली जा रही रथ यात्रा में पहली बार प्रदेश का सबसे ऊंचा (29 फीट), 17 फीट लंबा व 11 फीट चौड़े रथ में भगवान जगन्नाथ जी सवार होंगे। इस रथ की खासियत यह है कि रथ में हाइड्रोलिक सिस्टम लगा हुआ है। इसके चलते अगर कहीं तार या कोई अन्य रुकावट आती है तो रथ को नीचे-ऊपर आसानी से नीचे किया जा सकता है। यह विशेष ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में बंगाल से आए कुशल कारीगरों ने तैयार किया है। नया बाजार इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक महेंद्र प्रभु ने बताया कि ग्वालियर में पहली बार पाहुंडी विजय का आयोजन भी किया जा रहा है। पाहुंडी विजय में भगवान जगन्नाथ को नृत्य कराते हुए मुद्रा में रथ में विराजित कराया जाता है।जीवायएमसी मैदान में दोपहर तीन बजे सुमधुर कीर्तन व विग्रह पूजा और शाम चार बजे विशेष पूजन के बाद रथ यात्रा प्रारंभ होगी। यह इंदरगंज चौराहा, दाल बाजार, नया बाजार, लोहिया बाजार, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, गश्त का ताजिया, नई सड़क, हनुमान चौराहा, जनकगंज, छत्री मंडी होते हुए नागदेवता मंदिर के पास देव गार्डन पर पूरी होगी। यहां भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 20 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।पुरी की तर्ज पर शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को भव्य रूप देने के लिए बंगाल के कारीगरों को बुलाया गया था। 12 कारीगरों ने डेढ़ माह में यह रथ बनाकर तैयार किया है। इस रथ की लंबाई 17 फीट और रथ की चौड़ाई 11 फीट और ऊंचाई 29 फीट है। भगवान जगन्नाथ जी के रथ में पहली बार हाइड्रोलिक सिस्टम लगाया गया है। रथ को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। महेंद्र प्रभु ने बताया कि प्रदेश का सबसे बड़ा भगवान जगन्नाथ जी का यह रथ लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। रथयात्रा में एक ट्रॉले पर विदेशी श्रद्धालु हरिनाम कीर्तन करते हुए चलेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |