Video

Advertisement


ग्वालियर: शहर में सोमवार को हुई हल्की बूंदाबांदी
Gwalior, Light drizzle , city on Monday

ग्वालियर। सोमवार को राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू हो गई है। इधर ग्वालियर में रविवार की रात में हल्की बारिश और सोमवार शाम को बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब स्थानीय प्रभाव से ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव है। एक से तीन अक्टूबर के आसपास ग्वालियर से भी मानसून की विदाई हो जाएगी।

ग्वालियर-चंबल संभाग के आसपास अभी कोई मौसम प्रणाली मौजूद नहीं है जिससे बारिश की उम्मीद की जा सके। चूंकि ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों से तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच रहा है। अत: गर्मी बढऩे से रविवार को देर रात बादल बन गए और शहर में चुनिंदा क्षेत्रों हल्की बारिश हो गई। सोमवार को भी दिन भर जहां धूप खिली रही वहीं शाम चार बजे के आसपास अचानक घुमड़े बादलों ने शहर के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी कर दी। इस प्रकार पिछले 24 घंटे में शहर में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार एक जून से अब तक शहर में कुल 724.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 24.0 मिलीमीटर अधिक है।

 

स्थानीय मौसम विज्ञानी हुकुम सिंह ने बताया कि सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसून वापस हो गया है। इसी क्रम में अब धीरे-धीरे राजस्थान के अन्य हिस्सों से भी मानसून वापस होगा। ऐसे में अब 29 सितम्बर को बंगाल की खाड़ी में विकसित होने वाली मौसम प्रणाली (कम दबाव का क्षेत्र) का बहुत ज्यादा असर नजर नहीं आएगा क्योंकि राजस्थान से मानसून की वापसी के चलते यह मौसम प्रणाली ओडिश से आगे नहीं बढग़ी। इस कारण संभवत: उसका असर मध्यप्रदेश तक नहीं आ पाएगा। ऐसे में अब तापमान बढऩे की स्थिति में बनने वाले बादलों से कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी के अलावा तेज बारिश की उम्मीद कम है। उन्होंने बताया कि तीस सितम्बर से तीन अक्टूबर के बीच ग्वालियर से भी मानसून की वापसी होने की संभावना है।

 

सोमवार को आसमान में आंशिक बादल होने की वजह से सुबह से ही तेज धूप खिली रही। इसके चलते जहां उमस पूर्ण गर्मी का असर रहा वहीं तापमान में भी आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में आज अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान पिछले दिन की तरह आज भी 25.1 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। यह भी औसत से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 98 और शाम को 80 प्रतिशत दर्ज की गई।

Kolar News 25 September 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.