Video

Advertisement


महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी हड़ताल पर
bhopal, Women and child development department, officials on strike

भोपाल/सागर । अपनी मांगों को लेकर महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संयुक्त मोर्चा बुधवार से सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहेगा। इसके चलते उन्होंने अपने विभागीय लागइन आईडी एवं पासवर्ड समर्पित कर दिए हैं। संघ के पदाकारियों का कहना है कि लंबित मांगों का समुचित हल ना मिलने तक वे सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संघ पिछले 30 वर्षों से अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत है। प्रमुख मांगें वेतन विसंगति, ग्रेड पे, टाइम स्केल पदोन्नति, संविदा पर्यवेक्षकों का नियमितीकरण, बीडब्ल्यू के पद से प्रभारी शब्द हटाकर परियोजना अधिकारी पद पर मर्ज करना आदि शामिल हैं। इसको लेकर अनेक बार ज्ञापन दिए गए लेकिन शासन स्तर से लगातार उपेक्षा की जा रही है। इसका समाधान नहीं निकल रहा है। इसी के चलते हमने 15 से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक ने लागइन आईडी एवं पासवर्ड वरिष्ठ कार्यालय को समर्पित कर दिए।

उल्लेखनीय है कि इस हड़ताल से लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण ट्रैकर, लोक सेवा केंद्र, विभागीय एमआईएस समेत अनेक रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होंगे।

Kolar News 15 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.