Video

Advertisement


ग्वालियर में 14 दिसम्बर को आएगी “रिक्शा-रन”
gwalior, “Rickshaw-Run”, December

ग्वालियर। मानव सेवा, सामाजिक सदभाव और राष्ट्रीय एकता के पुनीत उद्देश्य को लेकर 14 दिसम्बर को “रिक्शा-रन” ग्वालियर पहुंचेगी। तीन दर्जन ऑटो रिक्शों में सवार होकर लगभग 108 सेवाभावी नागरिक एवं प्रबुद्धजन रिक्शा-रन के तहत ग्वालियर आएंगे। यह जानकारी सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने दी।

 

 

उन्होंने बताया कि “रिक्शा-रन “ 10 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित हो रही है। चित्रकूट से रवाना हुई रिक्शा-रन 14 दिसम्बर को सिटी ऑफ म्यूजिक ग्वालियर पहुँचेगी। यह रिक्शा-रन 23 दिसम्बर को भुज पहुँचेगी। ग्वालियर प्रवास के दौरान रिक्शा-रन लाल टिपारा गौशाला जाएगी। इसके अलावा कंपू क्षेत्र में भी जाएगी। ग्वालियर प्रवास के दौरान रिक्शा-रन में शामिल सेवाभावी नागरिक प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे। सेवाभारती के छात्रावास का अवलोकन करने भी रिक्शा-रन पहुँचेगी।

Kolar News 11 December 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.