Advertisement
अनूपपुर। जिले के बड़हर के जंगल में तीन हाथियों ने डेरा डाले हुए हैं। जो तीन-चार सौ की संख्या में एकत्रित ग्रामीण, जिसमें एक ट्रैक्टर भी शामिल उन्हें भगाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान अचानक हाथियों के दल में एक हाथी ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से भागने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें सवार 5 पांच ग्रामीण गिरने से घायल हो गए। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं।
विगत पांच दिनों से अनूपपुर रेंज के बड़हर बीट में पांच हाथियों के समूह से दो हाथी बुढार रेंज जाने एवं तीन हाथियों का समूह बड़हर बीट के बडहर गांव तथा जंगल में निरंतर डेरा जमाए हुए हैं। अब हाथी दिन में भी खेतों में लगी धान एवं अन्य तरह की फसलों को अपना आहार बना रहें हैं। ग्रामीणों की ओर से तीन हाथियों को बड़हर गांव के बीच बस्ती से निकलते हुए बुढार रेंज के खोह बीट अंतर्गत वकान नदी में पुल के पास तक भगाया। इस दौरान दल का एक हाथी जो दो हाथियों से अलग कुछ दूर पर झाड़ियों, पेड़ों के किनारे छुप था। अचानक ग्रामीणों की भीड़ को देख अपने समूह से दूर भगाने के लिए दौड़ाया। जिसमें हाथियों के दौड़ाने पर तीन-चार सौ की संख्या में एकत्रित ग्रामीण, जिसमें एक ट्रैक्टर भी शामिल था। जो हाथियों के दौड़ाने से पलट गया। जिसमें पांच व्यक्तियों को चोट आई है। जिसमे बडहर गांव निवासी 18 वर्षीय विकास पुत्र दरबारी नायक, 32 वर्षीय दादूराम पुत्र देवलाल कोल, 38 वर्षीय नोहर पुत्र बेचू कोल, 38 वर्षीय ईश्वरदीन पुत्र स्व. जय सिंह नायक एवं 40 वर्षीय जगदीश पुत्र स्व. जयसिंह नायक को चोट आई है। जबकि विकास बंजारा का दाहिना हाथ भागने व गिरने दौरान टूट गया। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां उनका इलाज जारी हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |