Advertisement
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज ग्वालियर जिले के चारों विकास खण्डों की सभी 263 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के समय दोपहर 3 बजे तक जिले में मतदान का प्रतिशत लगभग 66 प्रतिशत रहा। खास बात ये रही मतदान करने में महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा रहा। जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक ग्वालियर जिले में हुए मतदान के जो आंकड़े सामने आये उसके मुताबिक जिले के विकासखण्ड घाटीगांव में 54.1 प्रतिशत, विकासखण्ड डबरा में 67.4 प्रतिशत, विकासखण्ड भितरवार में 70.2 प्रतिशत और विकासखण्ड मुरार में 69.7 प्रतिशत मतदान हुआ। आज हुए पहले चरण के मतदान में जिले के चारों विकासखण्डों में वोट डालने में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं। दोपहर 3 बजे तक प्राप्त मतदान के आंकड़ों के अनुसार विकासखंड घाटीगांव में महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 7.9, विकासखण्ड डबरा में 6.4, भितरवार में 8.3 एवं विकासखण्ड मुरार में 9.4 प्रतिशत ज्यादा रहा। दोपहर 3 बजे तक विकासखण्ड घाटीगांव में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 58.4 प्रतिशत और पुरुषों का मतदान प्रतिशत 50.5 प्रतिशत,,विकासखण्ड डबरा में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 70.8 प्रतिशत, पुरुषों का 64.4 प्रतिशत, विकासखण्ड भितरवार में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 74.7 प्रतिशत, पुरुषों का मतदान प्रतिशत 66.4 प्रतिशत और विकासखण्ड मुरार में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 74.9 प्रतिशत, पुरुषों का मतदान प्रतिशत 65.5 प्रतिशत रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी इच्छित गढ़पाले व एच बी शर्मा विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेने पहुँचे। साथ ही सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस व प्रशासन की मोबाइल टीम दिनभर मतदान केन्द्रों तक पहुँचीं और स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये मतदाताओं, सभी अभ्यर्थियों एवं मतदान दलों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सुरक्षा प्रबंध में लगे पुलिस अफसरों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी के प्रयासों और सहयोग से जिले की परम्परानुसार शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |