Advertisement
रायसेन शहर के सांची मार्ग पर स्थित पुलिस लाइन में एसपी विकास कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग द्वारा ताइक्वांडो योग और जुंबा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें शहर के डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चे भाग ले रहे हैं। बालिकाएं आत्मरक्षा के गुण सीख रही हैं।तो महिलाएं भी खुद को फिट रखने के लिए सुबह इस प्रशिक्षण में पहुंच रही हैं। प्रशिक्षक दिनेश दिवाकर बच्चों को ताइक्वांडो के गुण सीख रहे हैं। बच्चों को योग और जुंबा फिजिकल फिटनेस की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। यह प्रशिक्षण रोज सुबह और शाम को दिया जाता है।पुलिस लाइन में ही स्थित ताइकांडो क्लब पहुंची नवनियुक्त आरआई कविता डामोर ने प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। वहीं बच्चों द्वारा उनके समक्ष ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति को देखकर उनकी तारीफ की वही उनके द्वारा बच्चों से कहा की और बेहतर और मन लगाकर तैयारी करें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |