Advertisement
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रभात चौराहे का मेट्रो और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर फ्लाईओवर एवं मेट्रो की लाइन को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर कर दोनों विभागों में तालमेल बैठाया। साथ ही महानगरों की तर्ज पर थ्री टियर सिस्टम बनाने का सुझाव दिया। मंत्री सारंग ने बताया कि प्रभात चौराहे पर भारी यातायात को देखते हुए फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। वहीँ से मेट्रो लाइन का रूट नम्बर 2 भी निकल रहा है। इसको लेकर दोनों विभागों में कुछ दिक्कते थीं। अत: दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है और दोनों के बीच तालमेल बैठाया गया है।मंत्री सारंग ने कहा कि एक ही अलाइनमेंट में एलिवेटेड डिज़ाइन से फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा और यह फ्लाईओवर थ्री टियर सिस्टम पर बनाया जाएगा, जिसमें सबसे नीचे सुभाष नगर फ्लाईओवर से स्टेशन जाने वाला यातायात निकलेगा। बीच में बोगदा पुल से रायसेन जाने वाला यातायात निकलेगा और सबसे ऊपर मेट्रो की लाइन निकलेगी। मंत्री सारंग ने बताया कि उन्होंने मेट्रो के जीएम को रूट 2 को रूट 4 से प्रभात चौराहे जोड़ने के भी निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान मेट्रो के जीएम, पीडब्ल्यूडी सेतु के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |