Advertisement
रेलवे विश्वस्तरीय सुविधाओं की दुहाई जरूर देता है पर लापरवाही कम नहीं हो रही। रेलवे के अधिकारी सुरक्षा उपायों की इतनी अनदेखी कर रहे हैं कि यात्रियों की जान खतरे में पड़ रही है। ऐसा ही एक हादसा चलती ट्रेन में हुआ जब एसी कोच के अंदर यात्रियों के ऊपर दरवाजा गिर गया। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सीएसटीएम सीतापुर एक्सप्रेस से भोपाल आ रहे यात्री के साथ यह हादसा हुआ। एसी कोच में बिजली कंट्रोल पैनल का दरवाजा उसमें सवार यात्री पर आ गिरा जिससे वे घायल हो गए। बुरी बात तो यह है कि घायल हो जाने के बाद उनकी कोई सुनवाई ही नहीं हुई। घटना के अनुसार कलाकार राज सैनी वाश बेसिन में हाथ धो रहे थे तभी बाजू में लगे बिजली पैनल का दरवाजा उन पर गिर गया। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी जिसपर उन्होंने तुरंत कोच अटेंडेंट को इसकी जानकारी दी। कोच के अटेंडेंट ने उन्हें वहीं पर लिखे एक नंबर पर शिकायत करने को कहा। उन्होंने तुरंत उस नंबर पर फोन किया पर किसी ने काल नहीं उठाया। इतना ही नहीं, उन्होंने दिए गए नंबर पर वाट्सएप भी किया लेकिन तब भी कोई जवाब नहीं आया। सिर के साथ कंधे पर भी चोट लगी थी जिससे वे दर्द से कराहते रहे लेकिन उन्हें इलाज तक मयस्सर नहीं हुआ।सवाल ये है कि मरम्मत और परीक्षण के दौरान बिजली पैनल के दरवाजे के खुले स्क्रू क्यों नहीं देखे गए। यदि स्कू्र टाइट लगे होते तो यह हादसा होता ही नहीं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |