Advertisement
भिंड। जिले के आलमपुर में रविवार सुबह एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। थोड़ी देर में आग विकराल हो गई और पूरी बस को अपनी चपेट में लिया। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों ने खिड़की से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस में रखा यात्रियों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
जानकारी अनुसार शीतला ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 07 पी 8999 रोजाना सुबह 9 बजे आलमपुर से ग्वालियर के रवाना होती है। रविवार सुबह भी बस रोज की तरह यात्रियों को लेकर ग्वालियर के लिए निकली थी। इस दौरान बस जैसे ही आलमपुर से चलकर तीन किलोमीटर दूर टेड़ा गांव के पास ही पहुंची थी कि बस में अचानक से आग की तेज लपटें उठने लगीं। बस से आग की लपटे निकलती देख ड्रायवर ने उसे बीच सड़क पर ही रोक दिया। आग इतनी तेजी से फैली की यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। किसी तरह से सभी सवारियों ने बस से कूद कर जान बचाई। आग इतनी तेजी से फैली की किसी भी यात्री को अपना सामान उठाने तक का मौका नहीं मिला। बस में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। बस की छत पर रखी साइकिल व अन्य सामान भी खाक हो गया। बस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद आलमपुर से फायर ब्रिगेड पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया।गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री बस से बाहर निकल आये वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |