Video

Advertisement


आज से सात दिन तक मनाया जायेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
आज से सात दिन तक मनाया जायेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

1 नवम्बर को पूरे मध्यप्रदेश में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। विभिन्न जगहों पर समारोह आयोजित किये जा रहे है। वहीं अगले 7 दिनों तक मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ सभी वर्गों को जोड़ कर मनाया जायेगा। लगातार 7 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम सभी जिलों में होंगे। इन सात दिवसीय स्थापना उत्सव में नई योजना की शुरूआत, प्रभात फेरी, स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ, रोजगार दिवस का आयोजन, "एक जिला-एक उत्पाद" योजना पर केन्द्रित गतिविधियाँ, मध्यप्रदेश के गौरव पर केन्द्रित नाटक, लोक नृत्य और जननायकों पर केन्द्रित प्रतियोगिताएँ, वन्य-प्राणी सुरक्षा, जागरूकता, ऊर्जा-पर्यावरण, जल-संरक्षण आदि पर सेमीनार, व्याख्यान और चित्रकला प्रतियोगिताएँ की जायेगी। उत्सव के अंतिम दिन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। स्थापना दिवस की शाम 7 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें शंकर-एहसान-बॉय बैंड के गीत-संगीत और शिव महिमा नृत्य नाटिका की आकर्षक प्रस्तुति होगी।

Kolar News 1 November 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.