Advertisement
भोपाल। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 12 अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार देर रात आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, अपर सचिव स्तर के इन 12 अधिकारियों को सचिव और संभाग आयुक्त के पदों पर पदोन्नति मिली है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, उनमें जल संसाधन विभाग के अपर सचिव कृष्ण गोपाल तिवारी, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त एवं पदेन सचिव भरत यादव, औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग के अपर सचिव सिबी चक्रवर्ती, चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर सचिव सुरक्षि गुप्ता, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की अपर सचिव शिल्पा गुप्ता, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त सह अपर सचिव गोपाल चंद्र डाड शामिल हैं। वहीं, मप्र कृषि उद्योग विकास निगम भोपाल के प्रबंध संचालक दिलीप कुमार, पुरातस्व एवं संग्रहालय की संचालक एवं संस्कृति विभाग की पदेन अपर सचिव उर्मिला सुरेन्द्र शुक्ला, सागर संभाग के आयुक्त वीरेन्द्र सिंह रावत, मप्र राज्य विपणन संघ भोपाल के प्रबंध संचालक और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर सचिव ललित कुमार दाहिमा शामिल हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |