Advertisement
गौरव उत्सव के तहत सोमवार को 30 स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए गए। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के आह्वान पर रक्तदान के लिए मानो जैसे होड़ लग गई हो। इसमें आमजन से लेकर खास तक आगे आए और रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों में प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी, नेता, उद्योगपति, व्यापारी सहित कई वर्गों के लोग शामिल हैं। रक्तदान को लेकर इतना उत्साह रहा कि कई कैंप स्थलों पर आकर्षक साज-सज्जा, चाय, दूध, नाश्ते का इंतजाम था तो कहीं गीत-संगीत भी रहा। संभवत: इंदौर के लिए यह पहला मौका है कि जब कई लोगों ने एक साथ रक्तदान किया।इनकम टैक्स विभाग में सांसद शंकर लालवानी ने रक्तदाताओं से भेंट की उनकी भावना को सराहा और प्रशस्ति पत्र देकर उनके प्रति आभार भी जताया। इसी तरह खजराना मंदिर परिसर में भी कैंप आयोजित किया गया, जहां कई लोगों ने रक्तदान किया।रेड क्रॉस, चमेली देवी ब्लड बैंक में होमगार्ड के डिवीज़नल कमांडेंट बीपी वर्मा, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सुमत जैन, कंपनी कमांडेंट वीरेंद्रसिंह जादौन ने रक्तदान किया। सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी में भी कई लोग रक्तदान को लेकर आगे आए।एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र के पोलो ग्राउंड स्थित कार्यालय पर आकर्षक साज-सज्जा की गई। यहां एडीएम राजेश राठौर ने रक्तदान की शुरुआत की। इसके बाद उद्योगपतियों व कर्मचारियों ने किया। बीएसएफ कैंपस व सराफा एसोसिएशन द्वारा भी कैंप आयोजित किया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |