Advertisement
नर्मदापुरम जिले के गुनौरा के किसानों की गांव में ही समर्थन मूल्य खरीदी बनाने की मांग पूरी हो गई। किसानों को अब 15 किमी दूर बरंडुआ केंद्र पर गेहूं बेचने जाने की जरूरत नहीं होगी। वे गांव मेंं ही बने केंद्र पर गेहूं आसानी से बेच सकेंगे। किसानों की मांग को जिला प्रशासन ने प्रमुखता से लिया और उसे पूरा किया। रात 10 बजे जिला खाद्य विभाग ने पोर्टल पर एक ओर केंद्र को जोड़ दिया। जिससे किसान अब गांव में ही अपना गेहूं बेच पाएंगे।किसान व उपसरपंच जगदीश गौर, प्रवीण गौर ने कहा 12 साल से हमारे गांव में खरीदी केंद्र पर खरीदी हो रही थी। लेकिन इस साल गुनौरा में केंद्र न बनाकर करीब 15 किमी दूर बरंडुआ में नर्मदा वेयरहाउस पर केंद्र बनाया गया। इससे खोकसर और गुनौरा के किसान परेशान होंगे। गांव की सहकारी समिति के पास पर्याप्त स्टॉफ, संसाधन और जगह भी है। बावजूद मनमाने तरीके से हमारी सोसायटी का केंद्र बरंडुआ में बनाया। किसान केंद्र क्रमांक 2 की मांग कर रहे थे। जिसे लेकर वे करीब तीन बार जनसुनवाई में पहुंचे थे। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। 11 अप्रैल मंगलवार को भी किसान जनसुनवाई में पहुंचे और उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने एडीएम मनोज ठाकुर से कहा आज में हम केंद्र बनवाकर जाएंगे नहीं तो कल यानि बुधवार को करीब 25 किसान आत्महत्या करेंगे। किसानों ने जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति जैन ने बताया गुनौरा समिति के दूसरे केंद्र बनाने के लिए उपायुक्त सहकारिता द्वारा सहमति प्रदान की गई। जिसके बाद मंगलवार रात में सेवा सहकारी समिति का दूसरा उपार्जन केंद्र बनाया है। गांव में खुले में समिति स्तर पर खरीदी होगी। माल वेयरहाउस में परिवहन होगा।फूड ऑफिसर पर भी आरोप लगाया था कि वे किसानों की बातें नहीं सुनती। किसानों को परेशान कर रही है। खरीदी केंद्र बिकने के भी आरोप लगाएं थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |