Advertisement
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब रोबोट सर्जरी करेंगे | भोपाल के लिए बहुत ख़ुशी की बात है, की अब लंग्स ट्रांसप्लांट करने की सुबिधा भोपल में मिलेगी | भोपाल के ईदगाह हिल्स पर टीबी हॉस्पिटल की जमीन पर राष्ट्रपति रामनाथन कोविंद रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रेस्पिरेटरी डिसीजेज, और सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंस इन ऑर्थोपेडिक्स का भूमि पूजन करेंगे | पहले इस भीम पूजन को मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने वाले थे। लेकिन 28 -29 मई को उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन राष्ट्रपति करेंगे। इसी वजह से संस्थानों की भूमि पूजन राष्ट्रपति के हाथो होना तय हुआ है | चिकित्सा विभाग के अधिकारियो की माने तो संस्थान 42.94 एकड़ बनाया जा रहा है | ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के पूर्व HOD डॉ. संजीव गौर ने बताया की मध्यभारत में हड्डी की बीमारी के इलाज का बेटर इलाज होगा | डॉ. संजीव गौर का कहना है, कोरोना संकट काल के दौरान वायरस के असर से ख़राब हुए , फेफड़े ट्रांसप्लांट के लिए हमें बैंगलोर और चेन्नई जाना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब इसका इलाज मध्यप्रदेश में होगा | और मध्यभारत के लोगो को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा |
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |