Advertisement
सिंगरौली में बने पीएम आवास योजना में बड़े पैमाने पर लापरवाही का मामला सामने आया है......यहां रहने वाले लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है.....रहवासियों ने नगर निमग आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए है......
सिंगरौली नगर निगम के गनियारी में पीएम आवास में रहने वाले लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है....रहवासी नगर निगम अधिकारियों को लगातार फोन लगाकर थक चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है....लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास की बिजली पानी समेत सभी व्यवस्थाएं नगर निगम करता है लेकिन भ्रष्टाचार का आलम यह है कि.... सिर्फ पैसे की बंदर बांट हो रही है ....व्यवस्था जस की तस है .... नगर निगम के नगवागत कमिश्नर दया किशन शर्मा भी इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे है....
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |