Advertisement
रतलाम। कर्नाटक में जैन आचार्य कुमार नंदी की निर्मम की हत्या के विरोध में सकल जैन श्री संघ द्वारा आक्रोश जुलूस निकाला गया। जुलूस चौमुखीपुल पर आचार्य कुलबोधि महाराज ,कल्याण रतन विजय ,दिलीप मुनिजी, शुभ भावनामती माताजी की निश्रा में निकला। संतों ने इस घटना को निंदनीय बताया ।
ज्ञापन में कहा गया कि कर्नाटक सरकार द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं करने के विरोध में यह जुलूस सकल जैन संघ के संरक्षक हिम्मत कोठारी, विधायक चेतन्य काश्यप व सभी श्री संघो के अध्यक्ष एवं सकल जैन श्री संघ के संचालक मंडल के मार्गदर्शन में निकला । जुलूस चोमूखी पुल से नोलईपुरा. धानमंडी नाहरपुरा ,कॉलेज रोड से होते हुए दो बत्ती पहुंचा, जहां एसडीएम पाण्डे को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन राजेश भुजियावाला द्वारा किया गया । संचालन मांगीलाल जैन ने तथा आभार प्रीतेश गादिया ने माना।
शहर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भी इस अवसर पर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया! इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, जिला उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष विशाल डांगी, पीयूष बाफना, संजय छाजेड़, मुकेश कोठारी, कपूर कोठारी, अंकित सिसोदिया, जितेंद्र पडियार इक्का बेलूत, परेश जैन, कमल कटारिया, चंद्र प्रकाश मेहता, सौरभ भंडारी, उपस्थित थे ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |