Advertisement
ग्वालियर में पांच शातिर ठगों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक महिला की 5 करोड़ की जमीन विक्रय कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ठगी की वारदात अंजाम देने के लिए ठगों ने रजिस्टर कार्यालय आए बिना एक फर्जी महिला की मदद से यह जमीन की ठगी की है। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के ग्राम सिरोल नैनागिरी की है। घटना का पता चलते ही पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।ग्वालियर सिरोल थाना प्रभारी गजेन्द्र धाकड़ ने बताया कि नैनागिर निवासी प्रेमा बाई पत्नी मेहताब सिंह गुर्जर एक किसान है और उनकी जमीन नैनागिर में है। कुछ माह पूर्व पता चला कि उनकी जमीन को किसी ने खरीदा है। मामले का पता चलते ही उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि जमीन बेचने में तहसीलदार गुर्जर, शैलेन्द्र सिंह, हरिओम, प्रमोद व वीरेश कुमार शामिल हैं। इसका पता चलते ही वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।पीडि़ता ने पुलिस अफसरों को बताया कि उसके स्थान पर जिस महिला को रजिस्ट्री करने के लिए खड़ा किया गया वह पढ़ी-लिखी है, जबकि वह अनपढ़ है और अंगूठा लगाती है। जिस महिला ने रजिस्ट्री की है उसने अपने हस्ताक्षर किए है। वहीं उसकी आईडी में उसके नाम के साथ ही उसके पति का नाम गलत लिखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |