Advertisement
आगरमालवा। आगरमालवा स्थित प्रसिद्ध, प्राचीन और ऐतिहासिक शिवालय श्री बैजनाथ महादेव की शाही सवारी प्रतिवर्षानुसार पारम्परिक रूप से आगामी 28 अगस्त श्रावण के अंतिम सोमवार को धूमधाम से निकाली जायेगी। शाही सवारी में एक लाख से अधिक श्रृद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है।
सनातन धर्म का जिले का सबसे बड़ा आयोजन होने के चलते जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। वही भक्त मण्डल द्वारा भी इस आयोजन को भव्य रूप देने हेतु कार्य किये जा रहे है। इस वर्ष पहली बार 26 किलो चांदी से बनाई गई सुन्दर व आकर्षक पालकी में विराजमान होकर बाबा बैजनाथ महादेव नगर भ्रमण करते हुए नगरवासियों को दर्शन देंगे। पालकी के लिये बाहर से अनुभवी कहार भी बुलवाये गये है। शाही सवारी को लेकर नगर में अभी से फ्लैक्स और बैनर लगना शुरू हो गये है। नगरवासियों द्वारा भी इसके लिये शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |