Advertisement
राजधानी में बीएसएनएल 4G की सेवाएं शुरू होने जा रहे हैं। जिले के 23 गांव को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए यह इस योजना की शुरुआत की जा रही है। बैरसिया, बांदा ब्लाक के गांवों को बीएसएनल 4जी सेवाओं की सुविधा से लैस किया जाएगा। केंद्र सरकार ने मोबाइल सेवा से वंचित गांवों के लिए 26,316 करोड़ रुपए की परियोजना को 27 जुलाई को मंजूरी दे दी है। इस योजना में मध्य प्रदेश के कुल 3191 गांव शामिल है,जिसमें से भोपाल के बैरसिया व बांदा ब्लाक के गांव को भी चिन्हित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2021 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए गए संबोधन में सरकारी योजनाओं को पूर्णता प्रदान करने का आह्वान किया था, जिसके चलते यह परियोजना गांवों के लिए जारी की गई है। इस परियोजना के लिए जारी की गई राशि से गांवों को डिजिटल इंडिया मिशन से जुड़ने का काम तेजी से किया जा सकेगा। इस योजना के शुरु होने से गांवों में रोजगार के अवसर भी खुल सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी को उपलब्ध कराने या फिर उसे बेहतर बनाने के लिए मध्य प्रदेश व केंद्र की सरकार विभिन्न परियोजनाओं के तहत ई-गवर्नेंस सेवा, बैंकिंग सेवा, टेली मेडिसिन, टेली एजुकेशन आदि को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। केंद्र सरकार की यह परियोजना बीएसएनएल द्वारा संचालित की जाएगी। केन्द्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत 4G प्रतियोगिता स्टेक्स का उपयोग करते हुए कार्यान्वित किया जाएगा। इस योजना का वित्तपोषण यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के जरिए होगा। देश के दूरदराज और दुर्लभ क्षेत्रों में 24680 वंचित गांव में 4G नेटवर्क की सेवाएं शुरू होंगी जिसके बाद यहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा को बेहतर बनाया जा सकेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |