Video

Advertisement


गेहूं के खेत में लगी आग 25 एकड़ में खड़ी फसल राख
bhopal, Fire in wheat field, 25 acres of crop

भोपाल। राजधानी से करीब चार कि.मी. दूर स्थित ग्राम कुराना में मंगलवार सुबह गेहूं के दो खेतों में आग लग गई। इससे 25 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। रास्ते में फंसने की वजह से फायर ब्रिगेड करीब चार किलोमीटर घूमकर पहुंची, तब तक फसल राख हो चुकी थी।

 

कुराना के नेपाल सिंह मंडलोई और भीम सिंह मंडलोई की 25 एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल खड़ी थी, जो कटने के लिए तैयार थी, लेकिन मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई। इस दौरान तेज हवा भी चल रही थी। इस कारण कुछ ही देर में फसल जलकर तबाह हो गई। बताया जाता है कि खेत से निकले बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग लगने की सूचना गांधीनगर फायर स्टेशन को दी गई, लेकिन वह समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल मौके की ओर निकल गई, लेकिन जो व्यक्ति दमकल को रास्ता बता रहा था, वह गलत रास्ते से ले गया। इस कारण बीच रास्ते में दमकल फंस गई। जिससे करीब 4 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ा। इसके बाद आग बुझाई गई।

Kolar News 28 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.