Advertisement
खरगोन। जिले के ऐतिहासिक नगर महेश्वर में 20 जून को प्रातः नौ बजे से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी।
इस संबंध में जनसम्पर्क अधिकारी पुष्पेन्द्र वास्कले ने रविवार को बताया कि रथ यात्रा महेश्वर नगर के बाजार चौक से प्रांरभ होकर गाँधी चौक, धान मण्डी रोड, हनुमान तिराहा, एमपीटी रोड, नगर पालिका चौराहा, बडवाह धामनोद रोड, भवानी माता चौक बस स्टेण्ड, जय स्तम्भ चौराहा, एमजी रोड, सितला माता मंदिर, मंसुरी मस्जिद, बाजार चौक, कमानी गेट होते हुए भगवान जगन्नाथ मंदिर पर आकर यात्रा का समापन होगा।
उन्होंने बताया कि महेश्वर यातायात थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश्वर नगर में रथ यात्रा के दौरान महेश्वर फाटा कस्बा धामनोद व कस्बा मण्डलेश्वर में प्रातः 9 बजे से संपूर्ण हेवी ट्राफीक ट्रक, ट्राला, कंटेनर, ट्रैक्टर, टैंकर्स आदि को डयवर्ड किये गए है। डायवर्ट किये गए वाहन मण्डलेश्वर से ट्रेफिक डायवर्ट होकर कसरावद होते हुए धामनोद से इंदौर जाएंगे। जबकि कस्बा धामनोद से ट्रेफिक डायवर्ट होकर खलघाट, कसरावद होते हुए मण्डलेश्वर की ओर जाएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |