Advertisement
मध्यप्रदेश के धार जिले में कारम डैम में लीकेज होने के बाद 18 गांवों के 40 हजार से ज्यादा लोगों का जीवन मुश्किल में पद गया था। हालांकि प्रशासन ने लगातार तीन दिनों तक कोशिश करके डैम से पानी खाली करवाकर हालात को काबू में कर लिया था। लेकिन अब इस घटना के बाद बांध के निर्माण और जल संसाधन विभाग में हुए निर्माण को लेकर विपक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। धार के कारम डैम का निर्माण करने वाली कंपनी सारथी कंस्ट्रक्शन को लेकर कांग्रेस नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे है। कारम डैम लीकेज का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा टीकमगढ़ के बौरी गांव के पास बनाई गई हरपुरा नहर टूट गई। नहर टूटने से किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है।
अब इस मामले में सारथी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने हमला बोल दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है की कंपनी के बहाने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की "धार में जो नवनिर्मित डेम बहा है वो भाजपा नेता एवं सरकार के अति करीबी ठेकेदार अशोक भारद्वाज की कंपनी सार्थी कंस्ट्रक्शन ने बनाया हैं" ,"आप खुद ही सोच लीजिए क्या कार्यवाही होगी","यहां भी अन्य घोटालों की तरह लीपापोती होगी"। वहीँ धार के कारम बांध को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि- इस घोटाले में सीएम हाउस के अधिकारी भी शामिल है। राजसभा सांसद विवेक तन्खा ने लिखा है कि- कारम बांध भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा है। ब्लैक लिस्टेड कंपनी को बांध निर्माण का ठेका दिया गया। ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने दूसरी ब्लैक लिस्टेड कंपनी से कारम बांध का निर्माण कराया। सीएम हाउस के अधिकारी भी इस घोटाले में शामिल है। 2022 में विधानसभा में जल संसाधन मंत्री ने मुद्दा उठाया था। इसके बावजूद जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। तन्खा ने लिखा- कल प्रदेश के लिए सबसे चिंताजनक खबर यह रही कि प्रदेश के चार जिले में भारूड़पुरा और कोठिदा गांव के बीच कारम नदी पर 304.44 करोड़ के प्रोजेक्ट वाला बाँध आखिरकार बारिश क्यों नहीं सम्हाल’ पाया। इस बांध से क्षेत्र के 50 गावों के किसानों को काफी उम्मीद थीं। यह जानकर संतोष हुआ कि आप वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ वल्लभ भवन के कंट्रोल रूम से धार के हालात परसतत निगरानी कर रहे थे, ताकि जिले की स्थिति न बिगड़ने पाए। प्रदेश के मुखिया होने के नाते आपकी चिंता स्वाभाविक भी थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |