Advertisement
मध्यप्रदेश में DAP खाद के नाम पर मिट्टी बेचने का मामला सामने आया है। कृषि विभाग ने एक दुकान पर दबिश देकर 600 बोरी नकली खाद जब्त की है। जब्त खाद गुजरात की बताई जा रही है। राजस्थान के कुछ लोग इसे बेचने यहां आए थे।मामला नर्मदापुरम जिले के बराखड़ गांव का है। शनिवार को कृषि विभाग को सूचना मिली कि गांव में नकली खाद बेचा जा रही है। कृषि विस्तार अधिकारी संजय पाठक टीम के साथ वहां पहुंचे। जिस दुकान में खाद रखा था, उसमें ताला लगा था। दो दर्जन बोरियां बाहर रखी हुई थी। दुकान मालिक ने बताया कि राजस्थान से आए युवकों ने गांव में बलवान खाद का प्रचार किया। खाद रखने के लिए दुकान किराए पर ली थी। कृषि विस्तार अधिकारी ने उनसे फोन पर बात की। उन्हें मिलने बुलाया तो वे बहाना बनाते रहे और नहीं आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उनकी मौजूदगी में दुकान का ताला तोड़ा गया।ग्रामीणों की माने तो खाद की जगह बोरियों में शुद्ध मिट्टी भरी हुई है। इसे ग्रामीणों ने खाकर भी देखा। जब पानी में डाला गया तो पूरी मिट्टी घुल गई। ग्रामीण ऋतुराज लोवंशी ने बताया की कुछ लोगों ने गांव में खाद का प्रचार किया। गांव में अधिकांश लोगों की 500-500 रुपए की रसीद भी खाद के लिए काटी गई थी।कृषि विभाग ने खाद से भरी दुकान को सील किया है। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जाएगी। कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया कि खाद की बोरियों पर बलवान प्रोम लिखा है। बोरियां खोल कर देखने पर उसमे मिट्टी ही निकल रही है। इसके चलते लगभग 600 बोरियों से भरी दुकान को अभी सील किया गया है।खाद के नाम पर मिट्टी देने वाली बोरियों पर "बलवान सरकार मान्य उर्वरक (प्रोम)" लिखा हुआ है। जिसका आईएसओ 9001:2015 है। जो की वेल्सून फार्मर फर्टिलाइजर प्रायवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई है। जिनका कार्यालय 201 सेकेण्ड फ्लोर, राधा स्वामी सुमीर आनंद लम्भ्वे रोड ज्य्दुस हॉस्पिटल आनंद गुजरात है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |