Advertisement
शहडोल। जिले के अमलाई में संचालित एशिया के नामी कागज कारखाना ओरिएंट पेपर मिल में बड़ा हादसा हो गया। यहां बुधवार की सुबह प्लांट के अंदर पल्प टैंक फट गया। इस हादसे में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा वहां काम कर रहे 11 मजदूरों पर केमिकल के छींटे पड़े हैं। सभी का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, ओरिएंट पेपर मिल के पल्प टैंक में पानी के साथ केमिकल और लकड़ी का बुरादा समेत अन्य पदार्थ होते हैं। इसमें लकड़ी को सड़ाया जाता है। इसी प्रक्रिया के दौरान टैंक में धमाका हुआ। इसके बाद पूरा केमिकल बाहर आकर बहने लगा। हादसे के दौरान करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे। ठेका मजदूर रविंद्र त्रिपाठी (50) की टैंक के नीचे दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों समेत अमलाई पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे के बाद मृतक मजदूर के परिजनों ने शव को मिल के गेट पर रखकर विरोध जताया। मृतक के परिजनों ने 20 लाख रुपये के मुआवजा और एक सदस्य को स्थाई नौकरी की मांग को लेकर हंगामा किया। करीब पांच घटें तक प्रदर्शन चलता रहा। मुआवजे को लेकर बात नहीं बनने पर कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के मैनेजर आलोक श्रीवास्तव के चैंबर में भी हंगामा किया गया। प्रशासन ने समझा-बुझाकर समझौता कराया। कंपनी के अधिकारियों ने 15 लाख 65 हजार रुपये का मुआवजा और मृतक के परिवार के एक सदस्य को अस्थायी नौकरी देने की बात कही है, इसके बाद परिजन माने और अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |